मूसलाधार बारिश के बाद सुसुवा नदी का रौद्र रूप

Susuwa river in a furious form after heavy rain
सुसुवा नदी |

देहरादून। Susuwa river in a furious form after heavy rain दून जिले से सटे ऊपरी इलाकों में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर बह रही हैं। डोईवाला से बहने वाली सुसुवा नदी ने भी रौध्र रूप ले रखा है। मंगलवार को नदी की विकराल लहरों के आगे नदी किनारे बनी सुरक्षा दीवार भी टिक नहीं पाई। जबकि सिंचाई नहर भी बह गई। सबसे ज्यादा नुकसान किसनों को फसलों के बर्बादी के रूप में हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, डोईवाला के बड़ोवाला क्षेत्र से बहने वाली सुसुवा नदी मंगलवार को अपने विकराल रूप में बह रही है। मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी के पानी से किसानों के खेतों को बचाने के लिए बनाई सुरक्षा दीवार भी बह गई है। इससे नदी का पानी किसानों के खेतों में खड़ी फसल तक पहुंच रहा है। इससे अब खेत कटने के कगार पर आ गए हैं।

किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से खेतों को बचाने के लिए सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। किसान गौरव चैधरी का कहना है कि बड़ोवाला क्षेत्र में जो सुरक्षा दीवार खेतों को बचाने के लिए लगाई गई थी, वह दीवार पानी की भेंट चढ़ गई है। सिंचाई की नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे किसानों के आगे खेतों को बचाने का संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। सिंचाई विभाग के अधिकारी योगेश्वर देवरानी का कहना है कि मौके पर टीम को भेजा गया है। जो भी सुरक्षा के उपाय संभव होंगे, वह किए जा रहे हैं। किसानों की फसलों और खेतों को आगामी समय में कोई नुकसान ना हो, उसके लिए भी उपाय किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी
भारी बारिश के कारण सड़क पर फंसे एमएलए, बिजली व संचार व्यवस्था ठप
जुम्मा गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही, पांच लोगों के शव बरामद