इन अभिनेत्रियों की वजह से विक्रम भट्ट ने की थी आत्महत्या की कोशिश

vikram bhatt

मुंबई। बॉलीवुड के मशहुर निर्देशक विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से लंबे समय अफेयर रहने की बात को स्वीकार किया है। विक्रम भट्ट का शुमार बाॅलीवूड के बड़े निर्देशकों में होता है जिन्होंने कई शानदार फिल्में निर्देशित की हैं जिसमें आमिर खान की ‘गुलाम’, ‘अनकही’ सहित कई फिल्मे शामिल हैं जबकि फिल्मकार के कलात्मक करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन भी रहे हैं जिसमें ‘‘सुष्मिता और अमीषा’’ कर नाम सबसे उपर है। लेकिन अब खुद ही विक्रम भट्ट ने अपने जीवन के इन रहस्यों से पर्दा उठा दिया है।
vikram bhatt
एक साक्षात्कार में विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से रिश्ते की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सुष्मिता के साथ अफेयर की वजह से मेरी जीवन पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और इसी वजह से पत्नी भी छोड़ कर चली गई हालांकि सुष्मिता से शादी का कोई इरादा नहीं था और यह संबंध सिर्फ प्रेमी जैसा था।
विक्रम भट्ट ने कहा कि अपने जीवन के विनाश के लिए मैं स्वय जिम्मेदार हूँ और अपने किए पर खेद है लेकिन बेटी की कमी शिद्दत से महसूस करता हूँ जब सुष्मिता से किनारा किया और उन सभी परिस्थितियों की वजह से कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका हूँ लेकिन मरने में सफल नहीं हुआ।