मुंबई। बॉलीवुड के मशहुर निर्देशक विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से लंबे समय अफेयर रहने की बात को स्वीकार किया है। विक्रम भट्ट का शुमार बाॅलीवूड के बड़े निर्देशकों में होता है जिन्होंने कई शानदार फिल्में निर्देशित की हैं जिसमें आमिर खान की ‘गुलाम’, ‘अनकही’ सहित कई फिल्मे शामिल हैं जबकि फिल्मकार के कलात्मक करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन भी रहे हैं जिसमें ‘‘सुष्मिता और अमीषा’’ कर नाम सबसे उपर है। लेकिन अब खुद ही विक्रम भट्ट ने अपने जीवन के इन रहस्यों से पर्दा उठा दिया है।
एक साक्षात्कार में विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से रिश्ते की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सुष्मिता के साथ अफेयर की वजह से मेरी जीवन पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और इसी वजह से पत्नी भी छोड़ कर चली गई हालांकि सुष्मिता से शादी का कोई इरादा नहीं था और यह संबंध सिर्फ प्रेमी जैसा था।
विक्रम भट्ट ने कहा कि अपने जीवन के विनाश के लिए मैं स्वय जिम्मेदार हूँ और अपने किए पर खेद है लेकिन बेटी की कमी शिद्दत से महसूस करता हूँ जब सुष्मिता से किनारा किया और उन सभी परिस्थितियों की वजह से कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका हूँ लेकिन मरने में सफल नहीं हुआ।