भारतीय आंदोलन के हिंदू राष्ट्रवादी नेता सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी, परिश्रम और रहस्यमय मौत पर बनी वेब सीरीज शो का पहला ट्रेलर जारी किया गया। करबी 2 मिनट 12 सेकेंड की ट्रेलर का आगाज सुभाष चंद्र बोस की जहाज दुर्घटना में होने वाली मौत से होता है, लेकिन फिर कहानी फ्लेशबैक में चली जाती है।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए बादशहों का दिल को छू लेने वाला तीसरा गाना
सुभाष चंद्र की रहस्यमय मौत, उनकी वापस आने की, उनके जिंदा होने और अलग-अलग इलाकों में छिपे रहने की बातों और उनके संघर्ष को दिखाता ट्रेलर का मकसद उनकी मौत की पुष्टि अखबार की खबर पर होता है। लेकिन साथ ही बेक ग्राउंड से आवाज भी आती है कि वह जिंदा है और वापस जरूर आयेंगे।
बोस डेड/एलीव नामक इस वेब श्रृंखला में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका राज कुमार राव की भूमिका निभा रही है। इस वेब श्रृंखला के निर्देश पुलकित द्वारा दिए गए हैं, जबकि उनके क्रिएटिव निदेशक, हंसल महत्ता हैं। इस सीरीज को बिग सेनर्जी मीडिया प्रोडक्शन कर रही है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए करण जौहर, आमिर खान के साथ क्यों नहीं करते काम
रेशू नाथन की लिखी इस वेब सीरीज को कब जारी किया जायेगा, इस हवाले से सीरीज की टीम ने कोई एलान नहीं किया। गौरतलब है कि सुभाष चंद्र बाॅस 18 अगस्त 1945 को हिन्दुस्तान बटवारे से 2 साल पहले रहस्मय तरीके से जपानी नाव के हादसे में मारे गये थे। उस वक्त उनके प्रशंसको और कार्यकर्ताओं ने उनक मौत को पहचानने से इंकार कर दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें : बाॅलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री का जैकी श्राॅफ ने किया था सेक्सुअल हरासमेंट!







