एसटीएफ ने साइबर अपराधी पकड़ा

STF caught cyber criminal

STF caught cyber criminal

देहरादून। STF caught cyber criminal उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरिडीह (झारखंड) से साइबर धोखाधड़ी में मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि वसंत विहार देहरादून निवासी प्रमोद कुमार से सिम केवाईसी के नाम पर धोखे से ऐनी डेस्क एप डाउनलोड करा कर 21 लाख की धोखाधड़ी की थी। एसटीएफ और साइबर पुलिस ने मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल थाना हीरोडीह, जनपद गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तार किया है।

आरोपित के पास से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड (पीड़ित को जिससे फोन किए गए), पांच बैंक पास बुक, दो फर्जी आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, किसान कार्ड व अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।

जरा इसे भी पढ़े

बदमाशों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल की मौत
सहस्त्रधारा रोड पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
शर्मनाक : पिता ने नशे में नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म , बहन ने खोला राज