पिथौरागढ़ से दिल्ली वाया देहरादून के लिए एसी बस सेवा शुरू करने की मांग

पिथौरागढ़,। भाजपा नेताओं ने प्रदेश के परिवहन सचिव से भेंट कर सीमांत की परिवहन व्यवस्था सुधारने की मांग की है। साथ ही पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए एसी बस सेवा शुरू करने की मांग की। भाजपा जिला महामंत्री गोपू महर, गिरीश जोशी, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष मनोज सामंत और बसंत वर्मा ने नैनीताल में परिवहन सचिव से भेंट की। इस मौके पर सीमांत के पिथौरागढ़ डिपो की हालत से अवगत कराया। भाजपा नेताओं ने कहा कि पिथौरागढ़ जिला पूरी तरह पर्वतीय जिला है।

यहां का परिवहन मात्र सड़क परिवहन है। सार्वजनिक परिवहन के नाम पर मात्र रोडवेज बस हैं। डिपो में उपलब्ध बसों की हालत दयनीय है। जिले से दिल्ली और देहरादून तक जाने के लिए खटारा बसों से सपफर करना पड़ता है। परिवहन सचिव से पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए एसी बस, जिला मुख्यालय से सभी तहसील मुख्यालयों तक रोडवेज की बसें संचालित करने , जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक रोडवेज बसों के संचालन की मांग की गई। भाजपा नेताओं ने बताया कि टायरों के अभाव में आए दिन डिपो में बसें खड़ी हो जाती हैं। जनता को महंगे किराए पर टैक्सियों से सपफर करना पड़ता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मामले को सीएम के सम्मुख रखा जाएगा।