Stampede on Mansa Devi Temple Road
हरिद्वार। Stampede on Mansa Devi Temple Road मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर भी है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान किया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहंुची पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने में लग गई।
रविवार को हरिद्वार में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। शनिवार और रविवार वीकेंड होने के कारण भी मंदिर में अन्य राज्यों से भी आए भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ कांवड़ मेला खत्म होने के बाद भी कई संख्या कांवड़िए मंदिर में देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे।
बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य सीढ़ी पैदल मार्ग पर ज्यादा भीड़ बढ़ने से भक्तों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरे। पूरे मामले पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सुबह 9 बजे करीब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंदिर से 100 मीटर नीचे सीढ़ी पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने की सूचना मिली।
मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ सभी हताहत लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया। एसएसपी डोबाल ने बताया कि मार्ग पर करंट लगने की सूचना से लोगों के भीड़ भगदड़ की स्थिति पैदा हुई। अस्पताल में कुल 35 घायलों को लाया गया था। जिसमें से 6 की मौत हो चुकी है।
अन्य सभी घायल हैं। वहीं, गढ़वाल कमिश्नर रवि शंकर पांडे ने अभी तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि कई घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। मंदिर परिसर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। जिसे बाद में खोल दिया गया। मौके एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है।
जरा इसे भी पढ़े
मुंबई भगदड़ : 22 की मौत
श्रद्धालु यात्रा के दौरान सरकार की गाइडलाइन का करें पालन : महाराज