जाने श्रीदेवी की खूबसूरत बहन का सच Sridevi sister Prabhadevi
एक बार बॉलीवुड में श्रीदेवी की बहन प्रभादेवी (Sridevi sister Prabhadevi) के नाम पर सनसनी फैली| सारा देश उसकी सच्चाई जानने के लिए बेताब हो गया| यह बात 90 के दशक की है , जब एक मशहूर फिल्मी मैगज़ीन सिने ब्लिट्ज के कवर पेज पर एक ग्लैमरस फोटो छापी गई थी| मॉडल को प्रभादेवी के नाम से बताया गया| इस मैगजीन ने दावा करते हुए कहा कि यह सुपरस्टार श्रीदेवी की बिछडी हुए बहन है|
गुमशुदा बहन यानी प्रभादेवी की खूबसूरत तस्वीरों ने पाठकों और तमाम फिल्मी हस्तियों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यह है कौन? कई बेवकूफ लोगों ने यह भी स्वीकार कर लिया कि प्रभादेवी श्रीदेवी की बहन है, लेकिन हास्य व्यंग तब हुआ जब पता चला कि जिसकी तस्वीरें लोगों को मोहित कर रहे थी, वह प्रभादेवी कोई और नहीं ,बल्कि अभिनेता अनुपम खेर थे।
जरा इसे भी पढ़ें : रिपोर्ट ने किया साफ : हार्ट अटैक से नहीं हुई श्रीदेवी की मौत Sridevi death
दरअसल अनुपम ने श्रीदेवी की बहन के रूप में शूट किया, जिसमें उन्होंने फोटोग्राफर गौतम और मेकअप आर्टिस्ट मिनी कॉन्ट्रैक्टर की मदद ली| मैगजीन की पब्लिसिटी हुई , साथ ही सारा देश जानने के लिए उत्सुक हुआ| यह खबर सनसनीखेज बन गई| यह शूट गुप्त रखने का विचार किया गया, और इसे गुप्त रखा भी गया, इनकी टीम के अलावा इस सच को श्रीदेवी भी जानती थी, लेकिन उन्होंने भी इसे गुप्त रखा| मैगजीन ने लोकप्रियता और प्रसिद्धि के लिए लोगों को बड़ा अच्छा बेवकूफ बनाया।
जरा इसे भी पढ़ें : आइटम सॉन्ग “एक दो तीन” में माधुरी की जगह लेंगी जैक्लीन Ek Do Teen song
इसे भी पढ़ें : सुरों के बादशाह की शर्मनाक हरकत, नाबालिग को भी नहीं छोडा
जरा इसे भी पढ़ें : रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी बनने पर खुश Ranveer Singh as Alauddin Khilji