जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया के तहत जल्द शुरू होंगी खेल प्रतियोगिताएं

जम्मू । भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर में शीघ्र खेल प्रतियोगिताएं शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इस योजना को राज्य में नवंबर के आखिर में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू करवाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर ऊंचा करने पर जोर दिया जाएगा। राज्य में युवा सेवा एवं खेल विभाग और जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के अधीन खेलो इंडिया में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।

काउंसिल के मुख्य खेल अधिकारी अब्दुल क्यूम के अनुसार खेलो इंडिया के लिए काउंसिल ने खाका तैयार कर लिया है जिसमें चलते कश्मीर और जम्मू संभाग में पहले चरण में दो-दो जिलों में पांच-पांच खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवा प्रतिभा को निखारा जायेगा और उन्हें सुअवसर प्रदान किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बैंक खाते में जीत की राशि सीधी डाली जाएगी। इसमें जिला स्तर पर पांच में से तीन टीम और दो एकल वर्ग की खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांवों और ब्लाक स्तर पर खेल क्षेत्र को विकसित करने की जिम्मेदारी युवा सेवा एवं खेल विभाग को दी गई है, जबकि जिला और राज्य स्तर की जिम्मेदारी स्पोट्र्स काउंसिल पर रहेगी।