रेलवे होली पर चलाएगा विशेष रेलगाड़ियां

Railway

नई दिल्ली,। रेलवे ने होली और छुट्टियों के दौरान होने वाली यात्रियों की भीड़ की सुविधा के लिए वाराणसी, अहमदाबाद और अजमेर के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। रेलवे 9 और 10 मार्च को वाराणसी से दिल्ली के लिए रेलगाड़ी रवाना करेगा। यह अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी। इसकी वापसी सेवा आनंद विहार से 10 और 11 मार्च को चलेगी।

रेलगाड़ी को रास्ते में सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच में त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का पफैसला किया है। अजमेर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस 6 से 18 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को अजमेर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन को किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।