जमशेदपुर । हावड़ा- टाटा रेल खंड मे चाकुलिया स्टेशन के प्लेट पफार्म नबंर एक पर आर्मी स्पेशल ट्रेन के डब्बे पटरी से उतर गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही अन्य ट्रेनों के संचालन पर कोई असर पड़ा। घटना के बाद बडी संख्या में रेल कर्मचारी स्टेशन पहुंच कर पटरी से उतरे डब्बे को लाइन पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। हावड़ा से टाटानगर की ओर जाने वाली आर्मी स्पेशल ट्रेन चाकुलिया स्टेशन के प्लेटपफार्म नम्बर एक पर रुकी।
ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद जैसे ही उसे लाइन क्लियर मिला कि ट्रेन के चालक ने गाड़ी स्टार्ट की। गाड़ी जैसे ही खुली ट्रेन चालक को ट्रेन जर्क करने का अनुभव हुआ और उसने गाड़ी रोक दी। उसने उतर कर देखा तो इंजन से सात नम्बर वाला डिब्बा पटरी से उतर गया है। उसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। ट्रेन के उतरते ही कुछ देर के लिए अप डाउन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। वहीं राहत ट्रेन पहुंच कर पटरी से उतरे ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है।