नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में कानपुर से लगभग 60 किमी दूर पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यात्रियों को कानुपर से पटना ले जाने के लिए रेल मंत्रालय ने एक स्पेशन ट्रेन की व्यवस्था की है। इसके अलावा इस घटना के मद्देनजर रद्द एवं रूट बदली गई ट्रेनों के परिचालन की भी पूरी व्यवस्था की गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि अस्पतालों में भर्ती घायलों और उनके परिवारजनों के लिए पर्याप्त खाने की आपूर्ति की जा रही है।
यात्रियों के लिए अब तक मुफ्त में 4000 खाने के पैकेट, 2000 पानी की बोतलें उपलब्घ कराई गईं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को कानुपर से पटना ले जाने के लिए एक स्पेशन ट्रेन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 16 स्टेशनों पर सहायता बूथ के साथ हेल्पलाइन नम्बरों की भी व्यवस्था की गई है। रेलवे बोर्ड की विशेष सेल सभी व्यवस्थाओं और राहत प्रयासों पर नजर बनाए हुए है। रेल मंत्री ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्थिति की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है।