सोसाइटी ने 7 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया

Society organized mass marriage of 7 girls
वर-वधू को आशीर्वाद देते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल।

Society organized mass marriage of 7 girls

रायवाला। Society organized mass marriage of 7 girls समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम पंचायत हरिपुर कला के तत्वावधान में कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान उपस्थित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दांपत्य जीवन में बंधने वाले सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

हरिपुर कला के एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम पंचायत हरिपुर कला के संयुक्त सहयोग से 7 कन्याओं का विवाह कराया गया। इस दौरान सभी कन्याओं का विवाह पारंपरिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कन्यादान करना किसी के भी जीवन में सबसे बड़ा महादान हैद्य समर्पण सेवा मिशन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह किया जाना समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दांपत्य सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ललितानंद जी महाराज, अखिलेशनंद जी महाराज, हरि चेतनानंद जी महाराज, समाजसेवी मनोज जखमोला, आचार्य बेनी प्रसाद, अंकित बिजलवान, अमित शर्मा, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, मुकेश गौनियाल, अंकित बाहुखंडी, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र ग्वाडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम धामी ने दिवंगत जनरल रावत व उनकी पत्नी को दी श्रद्धांजलि
सदन में हंगामा, बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया वॉकआउट
गार्ड को गोली मारने वाला गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी