लंदन। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलवी मुस्लिम महिला मौलाना एम जमालुद्दीन ने फतवा जारी किया था कि महिला का अपनी भौंहो के बाल उखाड़ कर उन्हें खूबसूरत बनाना हराम है। इस फतवे के जवाब में पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री सायरा खान ने बिकनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की और मौलाना को शर्मनाक अल्फाज से पुकारा, जिस पर अदाकारा को इंटरनैट पर मारने की धमकीयां मिलने लगीं।
अब इन धमकीयों के जवाब में उसने मजीद ऐसी कई बगैर कपड़ो वाली तस्वीरे पोस्ट कर दी हैं। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 47 वर्षीय सायरा खान ने एक-बार फिर बिकनी में अपनी कई तस्वीरे पोस्ट कर दी हैं जिनमें उसे समुंद्र के किनारे पर अर्द्धनग्न हालतों में दिखाया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये अफगानिस्तान की हाॅट किम कर्दाशियन के फोटोशूट
उसने मुस्लिम महिला मौलाना के फतवे के जवाब में पोस्ट की थी और अब उस का कहना है कि ये तस्वीरे इंटरनेट पर मारने की धमकीयों का जवाब हैं। इन तस्वीरों के साथ उसने धमकीयां देने वालों को जवाब देते हुए लिखा है कि अब मेरे कपड़े कहाँ गए। अभिनेत्री की नई तस्वीर ने भी इंटरनैट पर हंगामा मचा रखा है और बहुत से लोग उसके तरफ हैं तो काफी लोग विरोध कर रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : इस अभिनेत्री ने 2017 में की सबसे ज्यादा कमाई
जरा इसे भी पढ़ें : पुलिस ने मशहूर माॅडल का थाने में कैदियों के सामने उतरवाए सारे कपड़े