चमोली,। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित देश का अंतिम गांव माणा भारी बर्फबारी के कारण सुनसान हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिन पहले तक भारत-तिब्बत सीमा पर बसा ये गांव लोगों की चहलकदमी से गुलजार था, अब वीरान पड़ा है। दरअसल इस गांव की रौनक भगवान बद्री विशाल के मंदिर से जुड़ी हुई है।
जब सर्दियों के दिनों में भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होते हैं तो यहां के निवासी गांव निचले इलाके वाले गांवो में चले जाते हैं और गर्मियों में जैसे ही मंदिर के कपाट खुलते हैं तो यहां के रहने वाले वापस माणा गांव में आ जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला पुराने समय से चला आ रहा है।
समुद्र तल से 3150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माणा गांव देश का अंतिम गांव है। शीतकाल के दौरान यहां अत्यधिक ठण्ड और बर्फबारी होती है जो कि गांव खाली करने की एक प्रमुख वजह रहती है। मगर इस भयंकर मौसम में भी इलाके की सुरक्षा के लिए सीमा पर भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं।