बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी

Snowfall in Badrinath Dham
बर्फबारी का दृश्य।

देहरादून। Snowfall in Badrinath Dham उत्तराखंड में  मौसम ने करवट बदलने से पहाड़ से मैदान तक ठंड बढ़ गई है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम में ताजा बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई।

पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना बताई गयी थी। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर के कुछ क्षेत्रों कोहरा सुबह छाया प्रदेश की राजधानी देहरादून में धूप और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहा। दून में कहीं आसमान साफ और कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

जरा इसे भी पढ़े


खराब मौसम के बीच 16वें दिन रेस्क्यू अभियान जारी, यमुनोत्री में बर्फबारी
यमुनोत्री में सहित आसपास के इलाकों में बर्फबारी
बारिश और बर्फबारी के बीच रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे बदरी-केदार