शिक्षक की बर्बरता, तीसरी के छात्र को बुरी तरह पीटा

Student

हरदा, । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक शिक्षक की बर्बरता सामने आई हैं। यहां निजी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को महिला शिक्षक ने होमवर्क पूरा नहीं पर छात्र को बुरी तरह से डंडे से पीटा। पीटाई के बाद से छात्र दहशत में हैं। मामला हरदा जिला मुख्यालय का है, नगर के गोलापुरा क्षेत्र में रहने वाले रितेश करोलिया का 7 वर्षीय पुत्र तनिष्क शहर के एक निजी स्कूल सेंटमेरी को एड में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत है। उसी स्कूल की क्लास टीचर के घर टयूशन पढ़ने जाता था।
बीते गुरूवार को टयूशन में पढ़ाई करते समय तनिष्क को गणित विषय में जोड़-घटाना नहीं आ रहा था इस बात से महिला नाराज शिक्षिका ज्योति मौर्य ने बच्चे की बेहरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी पीठ और आंख लहूलुहान हो गई। पीड़ित की मां अर्चना ने बताया कि टीचर की पिटाई से छात्र इतना दहशत में था कि मामले की जानकारी उसने अपने परिजनों तक को नहीं दी। वही शनिवार को उसे नहलाते समय शरीर पर निशान देखने के बाद मामला संज्ञान में आया। अपने लाड़ले की पीठ और आंख को देखकर छात्र की मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे है, उन्होंने कहा कि तनिष्क के पिता नगर से बाहर गए हुए है, उनके आने के बाद वे मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।