हेमकुंड साहिब मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य जारी

Snow removal work continues on Hemkund Sahib road
हेमकुंड साहिब में पड़ी बर्फ।

Snow removal work continues on Hemkund Sahib road

देहरादून। Snow removal work continues on Hemkund Sahib road हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 20 मई से आरंभ होने जा रही है। पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर मार्ग बनाने का कार्य सेना के जवानों ने 20 अप्रैल से शुरु कर दिया गसर था।

सेना के जवान हवलदार मलकीत सिंह एवं हवलदार हरसेवक सिंह मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरनाम सिंह एवं अन्य सेवादारों के साथ हेमकुंड साहिब पहुंचे। भारतीय सेना के 418 इंडीपेन्डेंट इंजीनियर कार्प. के जवानों द्वारा हेमकुंड साहिब से पहले अटलाकोटी ग्लेशियर को काटकर 4 फुट चैड़ा मार्ग बना दिया गया है।

गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पावन स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फ है एवं सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका है।

कल से भारतीय सेना के जवान, ट्रस्ट सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंड साहिब से नीेचे आने वाले मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को दुरूस्त करने के कार्य में जुट जाएंगे।

मौसम की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि पैदल मार्ग से बर्फ हटाने व मार्ग को चैड़ा करने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी आश्वस्त किया गया है कि 20 मई से शुरु होने वाली यात्रा में किसी प्रकार व्यवधान व विघ्न नहीं आएगा एवं श्रद्धालू निर्विघ्न यात्रा करके गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने कपाटोद्घाटन के साक्षी
हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से आरम्भ होंगी : नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा