The doors of Hemkund Sahib are open
चमोली। The doors of Hemkund Sahib are open रविवार सुबह सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। साल की पहली अरदास के साथ गुरु महाराज का पहला हुकमनामा जारी हुआ। सुबह पंच प्यारों की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचा, इसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खुल गए हैं। करीब तीन हजार श्रद्धालु इस द्वव्य पल के साक्षी बने।
15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व विख्यात हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। हालांकि धाम में अभी भी बर्फ जमी हुई है। हेमकुंड साहिब दरबार को 7 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के दौरान गुरुग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा में पूरे मान सम्मान के साथ विराजमान कर प्रकाश किया गया#HemkundSahib #HemkuntSaheb pic.twitter.com/Frrx7u8A5D
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) May 25, 2025
हेमकुंड साहिब जी की यात्रा को लेकर सिख श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। अभी तक तकरीबन 75 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया है और ये सिलसिला जारी है। करीब 3000 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के दौरान मौजूद रहे। वहीं शनिवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों के साथ हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं बैंड बाजों की धुन और पवित्र निशान के साथ जत्था रवाना हुआ। जत्थे ने रात्रि विश्राम घांघरिया स्थित गुरुद्वारे में किया था।
जरा इसे भी पढ़े
हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना
सेना की टुकड़ी शीघ्र शुरू करेगी हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य