सिद्धू की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की अटकलें

नई दिल्ली । पंजाब के अमृतसर से तीन बार के सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी और प्रियंका से संभावित मुलाकात की खबर को लेकर एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है। इन अटकलों के बीच कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। कैप्टन 7 दिसम्बर तक दिल्ली में ही रहेंगे। पंजाब में लगातार दस साल से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस व कैप्टन अमरेन्द्र को नवजोत सिंह सिद्धू के रूप में एक स्टार प्रचारक दिख रहा है। मगर सिद्धू को लेकर पंजाब कांग्रेस में सभी नेता एकमत नहीं हैं।

फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस की ओर से बैठक का न्योता दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिद्धू बुधवार या अगले हफ्ते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू अपने Úंट का विलय नहीं बल्कि कांग्रेस से गठबंधन के पक्ष में हैं। दरअसल आवाज-ए-पंजाब Úंट में बिखराव से पैदा हुए हालात पर क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू से चर्चा करने के लिए परगट सिंह दिल्ली आए हैं। वैसे, राहुल गांधी व कैप्टन व सिद्धू के बीच होने वाली संभावित मुलाकात के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा क्योंकि सिद्धू लगातार चर्चाओं व संभावनाओं से हटकर एक नया फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले सिद्धू के इस स्वभाव को भांपने में आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी विपफल रहे लेकिन इस बैठक को लेकर अटकलों का बाजार तो गर्म है ही।