Shiv Sena demands execution of killer
देहरादून। Shiv Sena demands execution of killer शिव सेना मुख्यालय पर आज सांय शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा शिवसेना नेत्री कविता आहूजा के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिवस हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए एक अबोध मासूम 5 वर्षीय बच्ची दरिंदे की दरिंदगी के कारण मौत की आगोश में समा गई आज शिवसेना कार्यकर्ता उस बच्ची को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
शिवसेना नेत्री कविता आहूजा ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा ये घृणित कृत्य किया गया है ऐसी मानसिकता के व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे व्यक्ति को अति शीघ्र फांसी की सजा दे देनी चाहिए।
शिव सेना महानगर महासचिव मनजीत भट्ट ने कहा कि शिवसेना द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए निरंतर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है जिसको अब शिवसेना गांव गांव तक ले जायेगी।
इस दौरान शिवसेना नेता पंकज तायल, जितेंद्र निरवाल,विशू चौधरी, मनजीत भट्ट, मनोज सरीन, संजीव अग्रवाल, निधि गुप्ता, तृप्ति आहूजा,किरन गुप्ता, मोनिका, वंशिका गुप्ता,मौ फरीद, प्रथम उपाध्याय, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे आप नेता कर्नल कोठियाल
दस साल से फरार इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा
हडको देहरादून को मिली राजभाषा शील्ड