शिवसेना आज समाज सेवा का दूसरा नाम बन चुकी : गौरव कुमार

Social service second name of Shiv Sena
शिवसैनिकों की बैठक को संबोधित करते गौरव कुमार।

Social service second name of Shiv Sena

देहरादून। Social service second name of Shiv Sena शिवसेना महानगर द्वारा एक बैठक का आयोजन शिव सेना मुख्यालय, गोविन्दगढ़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिवसेना की वरिष्ठ नेता शामेन्द्र मल्ल ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना उत्तराखण्ड, प्रमुख गौरव कुमार ने आए हुए सभी शिव सैनिकों का आभार व्यक्त किया।

गौरव कुमार ने कहा शिवसेना आज समाज सेवा का दूसरा नाम बन चुकी है, जो जनता की सभी प्रकार की समस्या का समाधन अपने समिति संसाधन से करती आयी है बालासाहेब द्वारा स्थापित शिवसेना के संविधान में 80 प्रतिशत समाज सेवा एवं 20 प्रतिशत राजनीति शामिल की गई।

आज सभी जगह शिव सैनिक समाज सेवा की मिसाल बन चुकी है, परन्तु अब शिवसेना को राजनीतिक पहचान दिलाने का भी लक्ष्य रखा गया है। आगामी वर्ष 2020 में शिवसेना उत्तराखण्ड ईकाई राज्य में तीसरी शक्ति के रूप में स्थापित होने का प्रयास करेगी।

अतिशीघ्र नई महानगर कार्यकारणी को घोषणा की जायेगी

सभी शिव सैनिकों ने इस निर्णय का स्वागत किया गया है एवं संकल्प भी लिया। गौरव कुमार ने कहा कि आज देहरादून महानगर की सभी ईकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है, अतिशीघ्र नई महानगर कार्यकारणी को घोषणा की जायेगी।

इसके लिए 07 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसका अध्यक्ष मनोज सरीन को बनाया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में शामेन्द्र मल्ल ने सभी शिवसैनिकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी शिवसैनिकों को एकजुट होकर उत्तराखण्ड राज्य के शिवसेना को स्थापित करने को कहा।

इस बैठक में शिवसेना के वेनीराम उनियाल, अरविन्द्र शर्मा, राज नेगी, अजेयन्द्र, पिंकी गौतम, अमित कर्णवाल शिव नारायण, अभिषेक साहनी, विकास सिंह, वासु परविंदा, मनीष राणा, विकास राजपूत, मनोज सरीन, ऋषभ ठाकुर, विजय गुलाटी, आशीष मित्तल, शुभम जैनेनी, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, नितीन शर्मा, मनोज वोहरा, अमन आहूजा आदि मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़ें

प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा
भाजपा व हिंदूवादी संगठनों ने CAA के समर्थन में निकाली रैली
कांग्रेस ने दून में निकाली ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ पदयात्रा