नकली नोटों की तस्करी में भारी कमीः एनसीआरबी

नई दिल्ली । नेशनल क्राइम रेकाॅर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार नकली नोटों की तस्करी में सितम्बर 2015 की तुलना में सितम्बर 2016 में लगभग 17 करोड़ की कमी आई है। एनसीआरबी के ताजे आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी की घोषणा के बाद से नकली नोटों की तस्करी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। नोटबंदी के बाद से लगातार पुलिस छापे में असली और नकली सभी प्रकार के नोट शामिल हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के तत्वावधान में भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक देश में प्रचलन में मौजूद नकली नोटों का कुल अंकित मूल्य तकरीबन 400 करोड़ रुपये है।

पुलिस तथा अन्य एजेंसियां नकली नोटों का गोरखधंधा करने वालों को समय-समय पर दबोचती रही हैं तथा उनसे भारी मात्रा में नकली नोट बरामद करती रही हैं। इसके बावजूद नकली नोटों पर लगाम न लग पाना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। मगर नोटबंदी के बाद से नकली नोटों की तस्करी में आई कमी नोटबंदी के पफैसले को सही ठहराते दिख रहे हैं। एनसीआरबी के अनुसार पिछले तीन साल से लगातार सबसे ज्यादा पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गये हैं। वर्ष 2015 में पाँच सौ रुपये के 2,99,524 नोट जब्त किये गये थे।