Second accused arrested for assault by hockey
देहरादून। Second accused arrested for assault by hockey हॉकी से युवकों की मारपीट करने वाले दूसरे युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें 02 व्यक्ति दो युवकों को हॉकी तथा लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे थे।
उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवकों के साथ मारपीट करने वाले युवराज को गत दिवस गिरफ्तार किया गया था। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अमन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से गुरूवार को पुलिस टीम द्वारा अमन को लक्ष्मणपुर विकास नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
जरा इसे भी पढ़े
पोक्सो एक्ट के आरोपी से मारपीट के मामले में डिप्टी जेलर और कांस्टेबल निलम्बित
ई रिक्शा चालक से कार सवार ने की मारपीट, ई रिक्शा चालक की मौत
युवती के साथ मारपीट करने वाले 3 युवक पकड़े