जिले में 71 माइक्रो आब्जर्वर तैनात

बैठक में उपस्थित आब्जर्वरों को प्रशिक्षित करते हुए।

चमोली । विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में 71 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गये है, जो मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखगें और हर दो घण्टे की सूचना आयोग के प्रेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डा0प्रीतम बी यशवन्त की अध्यक्षता में नियुक्त सभी माइक्रों आब्जर्वरों को जिला कार्यालय सभागार में उनके दायित्व एवं कत्र्तव्यों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने सभी माइक्रो आब्जर्वरों को पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोग के मार्ग निर्देशन पुस्तिका के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान पार्टियों के सहयोगी के रूप में कार्य करें तथा मतदान के दौरान होने वाले त्रुटियों पर नजर रखें। मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक मतदान केन्द्र व उसके आसपास सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए हर दो घण्टे में सूचना भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल पर प्रपत्र-17क तथा ईवीएम में पडी वोटों का मिलान होना आवश्यक है, जिस पर सभी माइक्रो आब्जर्वर को विशेष ध्यान देना होगा तथा पीठासीन अधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्ट में किसी प्रकार का विरोधाभास नही होना चाहिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जिले के क्रीटिकल एवं वरनेवल बूथों पर 71 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये है। इसके अतिरिक्त 12 अन्य कार्मिकों को रिजर्व माइक्रो आब्जर्वर रखा गया है, जिनकी आवश्यक पडने पर ड्यूटी लगाई जा सकती है। बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीडीओ आंनद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सभी माइक्रो आब्जर्वर मौजूद थे।