शशिकला नटराजन को मुख्यमंत्री का फैसला जल्दीबाजी : एडीएमके

sasikala natarajan chief minister

चेन्नई,। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची हलचल के बीच एडीएमके के नेता पनरुती रामचंद्रन और सेंकोतैयान ने संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में आरोप लगाया की एआईएडीएमके पार्टी एकाधिकार चाहती है और यही कारण है कि जल्दीबाजी में फैसले ले रही है द्य साथ ही मुख्यमंत्री शशिकला नटराजन का मुख्यमंत्री के रूप में किया गया चयन भी इसी जल्दीबाजी में की गयी है।

नेताओं ने यह भी कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी.एच. पांडियन ने संवाददाता सम्मलेन करके शशिकला को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था द्य उनका इलाज करने वाले डाक्टर बियले द्वारा सोमवार को लन्दन में किये गए प्रेस कांफ्रेंस का हवाला देते हुए एडीएमके के नेताओं ने बताया कि जिसपर दोष लगा है उसे मुख्यमंत्री पद कैसे दिया जा सकता है। ज्ञात हो कि रविवार को एआईएडीएमके ने पार्टी की विशेष बैठक में शशिकला नटराजन को एआईएडीएमके पार्टी की विधायक दल का नेता चुन लिया था और मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह होना भी लगभग तय हो गया था मगर विरोधों के कारण फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया गया है। तमिलनाडु के राज्यपाल फिलहाल दिल्ली में है और उनके लौटने के बाद ही तमिलनाडु की स्थिति सापफ हो पायेगी।