वन विभाग की लापरवाही, रातों-रात संग्रहालय परिसर से चंदन के पेड़ गायब

Sandalwood tree disappeared from the museum premises
Sandalwood tree disappeared from the museum premises

कालाढूंगी। Sandalwood tree disappeared from the museum premises क्षेत्र में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि माफिया रातों-रात चंदन के पेड़ काटकर गायब कर दे रहे हैं और वन विभाग को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती।

ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां जिम कॉर्बेट संग्रहालय के परिसर से वन माफिया ने बेशकीमती चंदन के पेड़ गायब कर दिए और वन महकमे के कर्मचारी गहरी नींद में सोते रहे। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है।

बीती देर रात वन तस्कर नैनीताल तिराहे पर स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर ले गए। हैरानी की बात ये है कि पेड़ काटने की भनक न तो परिसर में मौजूद कर्मचारियों को लगी और न ही संग्राहलय के पास स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात सिपाहियों को।

वहीं, जब इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के निदेशक महेंद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से वन तस्करों ने चंदन के पेड़ काट लिए हैं। विभाग की ओर से कालाढूंगी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। जल्द ही इस तस्करों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जरा इसे भी पढ़ें