सलमान खान की अजान के समय चुप कराने वाली वीडियो वायरल

salman

मुंबई। बॉलीवुड दबंग सुपरस्टार सलमान खान की मशहूर रियाललिटी शाॅ बिग बॉस सीजन 8 के दौरान अजान के एहतराम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। बाॅलीवूड गायक सोनू निगम के फज्र की अजान से संबंधित अभद्र टियूट्स के बाद फिल्म नगरी के सुपरस्टार सलमान खान की मशहूर रियलीटी शो ‘‘बिग बॉस’ सीजन 8 के प्रचार अभियान के दौरान होने वाली अजान के सम्मान की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे प्रशंसकों से बेहद पसंद किया जा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘‘बिग बॉस’’ सीजन 8 का उद्घाटन समारोह में सलमान खान और जेट एयरवेज के अधिकारी मंच पर शो से संबंधित बातचीत कर रहे थे कि करीब मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई देती है, जिस पर सलमान होस्ट को अजान के सम्मान में चुप रहने का संकेत करते हैं लेकिन वह फिर से बोलना शुरू कर देते हैं जिस पर सलमान उन्हें गुस्सा करते हैं और शांत रहने का कहते हैं और शो समारोह अजान के सम्मान में रोक दी जाती है।