“विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025” का आयोजन साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Sai College of Pharmacy

देहरादून। Sai College of Pharmacy साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डॉ. सुरेंद्र गुसाईं, प्राचार्य (फार्मेसी) और उनकी टीम द्वारा “विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025” का आयोजन प्रेरक थीम “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” के तहत बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पीएस पंवार, (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) एवं उपाध्यक्ष औषधीय पादप बोर्ड, उत्तराखंड और मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला द्विवेदी, फार्मासिस्ट ऑफिसर पीएचसी रायपुर ब्लॉक, देहरादून के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

Sai College of Pharmacy

इस अवसर पर आयोजित रंगोली, वाद-विवाद, क्विज और पोस्टर-मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका को उजागर किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, प्रबंध निदेशक रजत अरोड़ा तथा साईं इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ. संध्या डोगरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच फार्मासिस्टों के प्रति जागरूकता और सराहना की भावना को मजबूत करने में सफल रहा।

साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया
साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया
साईं इंस्टीटूशन्स को निक्षय मित्र कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया