Sadhvi commits suicide in Patanjali Yogpeeth
हरिद्वार। Sadhvi commits suicide in Patanjali Yogpeeth पतंजलि योगपीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, साध्वी मध्य प्रदेश की की रहने वाली थी। जो साल 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
बताया जा रहा है कि वह खुद भी यहां पढ़ाती थी। वहीं, इस घटना के बाद गुरुकुल में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, साध्वी ने यह कदम क्यों उठाया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव
यूकेडी नेता सेमवाल ने किया गौ सेवा सदन का उद्घाटन
सीएम धामी ने उत्तराखंड का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया