Sachin pilot in Dehradun
देहारादून। Sachin pilot in Dehradun बीजेपी सरकार को महंगाई पर घेरने और उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कवायद में आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट देहरादून पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की।
कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जन की आवाज बनकर इस गूंगी बहरी बीजेपी सरकार को जगानें का काम कर रहे हैं।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री @SachinPilot जी pic.twitter.com/c6Acakxtlu— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 16, 2021
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है और बीजेपी आलाकमान राज्य पर पांच सालों में तीन-तीन मुख्यमंत्री थोप रहा है।
सचिन पायलट ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंची और 6 माह के भीतर 66 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े। उन्होंने कहा कि 7 सालों में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आए और पेट्रोल-डीजल में एक्ससाइज ड्यूटी बढाई गई।
सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर 33 रुपए सेस लगाया है, डीजल पर 32 रुपए सेस है। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं सरकार उनकी समस्या को नहीं सुन रही है। भारत की कंपनियों को कमजोर करने का काम किया है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
हरदा व पदमश्री बसंती बिष्ट ने वेबिनार के माध्यम से मनाया हरेला उत्सव
हरेला पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपरा का प्रतीक : मुख्यमंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक आश्रितों को दी नौकरी की सौगात