Ruckus in Indresh Hospital
देहरादून। श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा ( Ruckus in Indresh Hospital ) हो गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हुई। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार करनपुर निवासी परमवीर सिंह पार्टी करते हुए जल गया था। 60 प्रतिशत जली हुई हालात में उसे पहले कोरोनेशन और फिर बाद में इंद्रेश अस्पताल लाया गया था।जहां शुक्रवार रात को परमवीर की मौत हो गई।
जिसके बाद शनिवार को परिजनों अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि आईसीयू में नर्सों ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच परमवीर ने खुद ही ऑक्सीजन हटा ली। इस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
अब अस्पताल प्रबंधन बिना पोस्टमार्टम परमवीर का शव को देने से इनकार कर रहा है। वहीं परिजन पोस्टमार्टम न कराने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों की तरफ से एक व्यक्ति जिलाधिकारी के पास अनुमति लेने भी गया।
IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh
जरा इसे भी पढ़ें
वन विभाग का नया प्रयोग, सागौन के जंगलों को काटकर नया जंगल बनाने की तैयारी
सरकार की मुसीबत नहीं हो रही कम , अब नये मुद्दे पर घिरी
भ्रष्टाचार के आरोप में जज को किया गया बर्खास्त