आरोप सिद्ध हुए तो पद से इस्तीफा दे दूंगा : हरीश ऐठानी

time witness

बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने जिला पंचायत सदस्य के आरोपों को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा कि यदि उन पर लगे आरोप सिद्ध हुए तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। एठानी ने कहा कि जब से बागेश्वर में जिला पंचायत का गठन हुआ तब से भाजपा ही इस पर काबिज हुई है। उन्होंने 1997 से लेकर अब तक के कार्यकाल की जांच की मांग की है। जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी टेंडर दैनिक अखबारों में छपने के बाद ही पास हुए हैं। सेलेक्सन बांड भी एक प्रक्रिया है,

यह कोई अपराध नहीं है, जबकि इसका प्रयोग हमने नहीं किया है। पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव हारने के बाद भी एक फोबिया में जी रहे हैं। पंचायत अपना कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करती है। कहा कि यदि मेरे कार्य में कोई अनियमितता मिलती है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं। जिला पंचायत के बहुउद्देश्यीय भवन को गोमती होटल में तब्दील कर दिया गया। इसकी डीड तक बदल दी गई। जो पहले डीड बनी थी उसमें 15 लाख रुपया सालाना किराया तय किया गया। लेकिन पंचायत को घाटा दिलाकर भाजपा ने इसे साढेघ् सात लाख रुपये सालाना किराये पर दे दिया। ऐठानी ने कहा कि उन्होंने घाटे में चल रही कौसानी के विश्राम गृह को दस लाख के मुनाफे पर ला दिया है।