भदोही। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां एक बार फिर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। अखिलेश ने पार्टी से निकाले गए विधायक विजय मिश्रा का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि खास तौर पर ज्ञानपुर से रामरति बिन्द की ज्यादा मदद करना। वहां अलग तरह का आदमी चुनाव लड़ रहा है। बड़ी मुश्किल से दूर गया है। सुना है बहुत पैसा बंट रहा है। पैसा भी रख लेना और साइकिल को याद रखना। अखिलेश ने कहा कि भदोही के लोगों और बुनकरों से हमारा कहना है कि हमने सबके विकास का ध्यान रखा है। तमाम विरोधी लोग कब्रिस्तान और श्मशान की बात कर रहे हैं, हम लैपटाॅप और स्मार्टपफोन की बात कर रहे हैं। इसलिए आपसे वोट मांग रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भदोही का जनसैलाब बता रहा है, यूपी में फिर समाजवादी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आप लोगो का जनसैलाब बता रहा है कि भदोही के लोग ज्यादा इन्तजार नहीं करना चाहते हैं एवं साइकिल का बटन दबाकर हमारे प्रत्याशियों को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को हमारे कार्यों पर भरोसा है। समाजवादियों ने जो योजनाएं चलाई हैं, उन पर विश्वास करने का कार्य जनता ने किया है। आने वाले वक्त में इससे अधिक कार्य करके बदलाव लाने का काम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि अभी तो हमने 102, 108 एम्बुलेंस चलायी है, जिससे गरीबों को मदद मिल रही है। आने वाले दिनों में और बेहतर सुविधा देंगे।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने पुलिस के लिए डाॅयल 100 शुरू किया। इसकी बदौलत दस से पन्द्रह मिनट में पुलिस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेन्शन से जोड़ने का काम किया। आने वाले दिनों में एक भी गरीब परिवार की महिला नहीं बचेगी, जिसे यह पेन्शन नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इस पेन्शन की धनराशि को एक हजार रूपए महीना किया जायेगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह हमने छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप बांटे, लोहिया आवास बनाये, पुलिस भर्ती को बेहद आसान किया। अब इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ 10वीं और 12वीं के अंकपत्र और दौड़ के आधार पर यह भर्ती होगी।
अखिलेश ने केन्द्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि हमारे पास काम है गिनाने को, हम पांच साल का हिसाब देते हैं, आप अपने काम का हिसाब दो। उन्होंने कहा कि तमाम बुनकर भाई, एक्सपोर्ट करने वाले और आपकी पार्टी के नेता मिले थे, उन्होंने इस सड़क की मांग की थी। बाबतपुर से भदोही को बहुत दिक्कत होती है, तभी हमने स्वीकृत करते हुए अच्छी सड़क बनाने का काम किया। मिर्जापुर से भदोही वाली सड़क लोगों ने कभी ठीक नहीं देखी थी, हम इस पर भी काम कर रहे हैं। इसे आरसीसी का बनाया जा रहा है, अगले चालीस साल तक यह टिकेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमने बुनकरों के लिए एक्सपोर्ट मार्ट भी बनाने का कार्य किया है। ट्रामा सेन्टर बनवाया व सब स्टेशन दिया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम 11 मार्च को सरकार बनने के बाद यूपी को और तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने जनसभा में आई भीड़ को लेकर कहा कि जिस सभा में इतने बड़े पैमाने पर माताएं बहने आयें, समझ लो वही पार्टी चुनाव जीत रही है।