कन्नड़ की इस मशहूर अभिनेत्री की सड़क दुर्घटना में मौत

car accident

बंगलूरू। बंगलूरू हाईवे पर तेज गति कार ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार टीवी की मशहूर अभिनेत्री रेखा संधू समेत 4 लोग मारे गए।
rekha sandhu
बंगलूरू-चैन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरनाम बट क्षेत्र सननम पकता गांव के पास तेज गति कार बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आने वाले ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार स्थानीय टीवी की मशहूर अभिनेत्री रेखा संधू सहित 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
car accident
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और शवों को वाहन कट कर बाहर निकाला गया जबकि पुलिस के अनुसार अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ चेन्नई से बंगलूरू वापस जा रही थीं कि तेजी के कारण हादसा हुआ। गौरतलब है कि अभिनेत्री रेखा संधू ने कई टीवी नाटकों और फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखाए हैं।

विनोद खन्ना ने अपनी बीमारी 6 साल तक क्यों छिपाई?