अभिनेता आमिर खान एवं शाहरूख खान 25 वर्ष के बाद एक साथ सेल्फी वाली एक तस्वीर सामने आई हैं शाहरूख खान ने ‘दंगल‘ के स्टार के साथ वाली एक तस्वीर को ट्वीटर पर साझा की हैं हालाकि शाहरूख खान अपने अच्छे दोस्त सलमान खान के साथ वाली तस्वीर को साझा करते थे।
शाहरूख ने आमिर खान के साथ वाली तस्वीर पर लिखा की हम एक दूसरे को 25 वर्ष से जानते हैं। ये फोटो हम ने खुद ही एक साथ ली है। तस्वीर में दोनो खान सफेद रंग परिधान में हैं। आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘ठग्स‘ आॅफ हिंदोस्तान‘ की तैयारी में जुटे हैं।