अगर आप दलदल में फंस जाएं तो बिना किसी की मदद के इस तरह निकल सकते है सुरक्षित बाहर

QuickSand

बर्मिंघम। रतेली दलदल (QuickSand) में धंसी हुए असहाय दुर्भाग्यपूर्ण लोगों का दृश्य आपने फिल्मों में देखा होगा, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि रतेली दलदल में आप इतने भी असहाय नहीं होते और थोड़ी सी कोशिश से जान बचा सकता है। SciShow टीम के अनुसार जब रेत के नीचे पानी मौजूद हो तो यह रेत के साथ मिलकर एक दलदली स्तर बना देता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए अपनी जान कैसे बचायेंगे जब आपके हाथ पैर बांधकर पानी में फेंक दिया जाये ?

सख्त रेत में आपके कदम धंसता है और रूक जाता है लेकिन दलदली रेत में 30 से 70 प्रतिशत पानी मौजूद होता है, हालांकि यह ऊपर से रेत ही नजर आता है लेकिन वास्तव में रेत के कण पानी में तैरते रहते हैं। जैसे ही इस रेत में आपका पैर पड़ता है, रेत नीचे जाना शुरू हो जाता है और पानी ऊपर आ जाता है। पानी के ऊपर आने से अंतरिक्ष की तरह बन जाता है जिसमें आपके पैर धंसते चले जाते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कभी आप रेगिस्तान में बिना पानी के खो जाएं तो पानी कैसे पा सकते हैं? जानिए ये आसान तरीके

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो स्तब्ध खड़े होने की बजाय अपनी टांगों को रेत में घुमाए। इस तरह पानी के लिए जगह बनेगी और यह नीचे जाना शुरू हो जाएगा, जबकि रेत ऊपर आना शुरू हो जाएगा। इस तरह आप अपना प्रयास जारी रखकर रतेली दलदल में धंसने से बच सकते हैं और जान बचाने की कोशिश कर सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या गणित का यह सवाल हल कर सकते हैं?