चमोली । जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। दर्ज शिकायतों का तय समय सीमा के भीतर निस्तारित की जानी चाहिए। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी ने विकासखण्ड दशोली के निजमुला घाटी के राजकीय इण्टर काॅलेज ब्यारा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों को दिये। बहुउद्देशीय शिविर में ब्यारा, दर्मी, गौणा, धारकुमाला, पगना, पाणा, ईराणी, जिंजी, सैंजी, निजमुला, गाडी, हुडंग-मानुरा आदि गांवों से पहुॅचे लोगों ने अपनी समस्याऐं रखी।
शिविर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि से संबधित 50 शिकायतें दर्ज की गयी। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया तथा अवशेष समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने समय सीमा निर्धारित करते हुए निस्तारण के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास, राजस्व आदि विभागों के स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय सुविधाऐं दी गयी।जिलाधिकारी आशीष जोशी ने राइका निजुमला ब्यारा के नाम भूमि हस्तान्तरण न होने की शिकायत पर शिक्षा विभाग को 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जीर्ण-क्षीर्ण व जजर स्थिति वाले प्राथमिक विद्यालय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा। दर्मी में स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु बीडीसी से प्रस्ताव पारित कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। मानुरा-निजमुला में मिनी आंगनबाडी कायकत्री की नियुक्ति हेतु 1 महीने के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश बाल विकास को दिये। शिविर में निजमुला के प्रधान ने पंचायत भवन, दर्मी के ग्राम प्रधान ने हाईस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करने, पेयजल पुर्नगठन, बरात घर व मिलन केन्द्र निर्माण की मांग रखी। ग्राम प्रधान गौणा ने विद्युत लाईन व झूला पुल की मरम्मत, गौणा-भेगडा मोटर पुल से वन विभाग मार्ग तक संपर्क मार्ग निमार्ण, छेंछूला नाला गौणा का सिंचाई विभाग से विस्तारीकरण, प्रा0वि0 भनाली में पेयजल एवं विद्युतीकरण की समस्या रखी।
ग्राम प्रधान ब्यारा ने गांव में पेयजल, प्रा0वि0 मोली-हुडंग में विद्यालय भवन निर्माण, ब्यारा गावं सड़क किनारे नाली न होने की समस्या रखी। ग्राम प्रधान सैंजी ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल लगाने व झूलते विद्युत तारों को ठीक करने तथा क्षतिग्रस्त प्रा0वि0 भवन निर्माण की समस्या रखी। ग्राम प्रधान पाणा ने गांव में बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध कराने, सड़क मार्ग को दुरूस्त करने तथा पगना-पाणा पैदल मार्ग को दुरस्त करने की मांग शिविर में रखी। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था के 8, विधवा के 3, विकलांग पेंशन के 1 लाभार्थी का पेंशन आवेदन पत्र भरा गया। वही वृद्वावस्था के 10, विधवा के 8, विकलांग के 6, किसान पेंशन के 4, अनुसूचित जाति पुत्री शादी के 03 एवं बौना, परित्यक्ता व जनश्री के 1-1 फार्म वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त 04 पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर भी लिंक किये गये। ग्राम्य विकास द्वारा 65 परिवार रजिस्टरों की नकल, 2-2 मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। राजस्व विभाग द्वारा 10 लोगों के स्थायी निवास,
5 अनुसूचित जाति, 10 पर्वतीय, 02 आय, 02 सामान्य जाति व 1 अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 6 किसानों के किसान के्रडिट कार्ड बनाये गये। शिविर में आधार कांउन्टर पर 6 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये तथा 02 लोगों के आधार कार्डो को अपडेट किया गया। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टाॅलों के माध्यम से कृषि यन्त्र, फसल बीज, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाईयां 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित की गयी। पर्यटन विभाग द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार के तहत 20 आवेदन फार्म भी वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 11 विकलांग व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 03 व्यक्तियों के विकलांगता के मानको पर सही पाये जाने पर विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही की गयी। होम्योपैथिक द्वारा 37 एवं आयुर्वेदिक द्वारा 28 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।
पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र के 10 पशुपालकों को पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। जबकि सैनिक कल्याण के माध्यम से 15 पूर्व सैनिकों का पंजीकरण एवं कैन्टीन कार्ड बनाने की कार्यवाही की गयी तथा पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रघुवीर सिंह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, उप जिलाधिकारी सदर योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिंह, लखपत सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामी देवी, मीना देवी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।