कुछ पाने के लिये सकारात्मक सनक जरुरी : गणेश गोदियाल

To achieve something positive eccentricity is necessary
पूर्व छात्र सम्मेलन के दौरान गणेश गोदियाल व अन्य।

To achieve something positive eccentricity is necessary

राठ महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन

पौड़ी। To achieve something positive eccentricity is necessary राठ महाविद्यालय पैठाणी में पूर्व छात्र सम्मलेन रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित पूर्व छात्र सम्मलेन में प्रदेश भर से आये अनेक पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।

राठ महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान बिताए गए क्षणों को याद करते हुए कई छात्र-छात्रायें भावुक भी नजर आये। वहीं कई छात्रों ने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिये महाविद्यालय के अनेक शिक्षको व कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कालेज के संस्थापक गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने भाषण में गणेश गोदियाल नें पूर्व छात्रों का उपलब्धियों पर बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कीं।

नए विद्यार्थियों को कठिनतम परिश्रम व सकारात्मक सनक पैदा करने की जरुरत बताते हुए, श्री गोदियाल ने कहा की जब तक आपको लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता तब तक आप निसंकोच परिश्रम करते रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जीतेन्द्र कुमार नेगी ने कहा जिन विषम परिस्थितियों में महाविद्यालय ने काम करना शुरू किया उससे मुकाबला करना आसान नहीं था, किन्तु हजारों छात्रो व् स्टाफ कर्मियो की मेहनत की बदौलत ही यह संस्थान आज ब्रांड बनने की दिशा में अग्रसर है।

अनेक रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं

छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के बाद अनेक रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसने सभागार हाल उपस्थित छात्र-छात्राओं व अतिथियों को देर शाम तक बांधे रखने पर मजबूर कर दिया। बी0एड0 की छात्रा अदिति थपलियाल, सुनीता द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य, छात्र मितेश तोमर के संयोजन में जौनसारी लोकनृत्य प्रियंका व साथियों के  कुमाउँनी झोडे की प्रस्तुतियों से सभागार हाल तालियों से गूंज उठा, वहीं बी0ए0 के छात्र देवी प्रसाद नौडियाल व पूजा रौथाण के युगल गीत को खूब सराहा गया।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र गिरीश नौडियाल, मनोज रमोला, मनवर सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक दौलत राम पोखरियाल, शरत सिंह गुसाईं प्राध्यापक डॉ0 प्रवेश कुमार मिश्रा,डॉ0 शिवेंद्र सिंह, मुकेश गोदियाल|

डॉ0 वीरेंद्र चन्द डॉ0 लक्ष्मी नौटियाल डॉ0 राम सिंह नेगी, डॉ0 श्याम मोहन सिंह डॉ0 ए0के0 सिंह डॉ0 राजीव दूबे, क्रांति बल्लभ नौटियाल, आदि महाविद्यालय के तीनों संकायों के छात्र-छात्राएं स्टाफकर्मी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल नें किया।

जरा इसे भी पढ़े

घोड़े, खच्चरों की मौत पर मेनका के संज्ञान के बाद महाराज का एक्शन
31 मई को तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ लेंगे पांच लाख लोग
पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू