शौर्य दिवस मनाने के लिए मस्जिद के सामने भड़काऊ नारे

Provocative slogans in front of the mosque
15 दिसंबर 2024 को बजरंग दल द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान विकासनगर स्थित जामा मस्जिद के सामने तलवारें लहराते।

देहरादून। Provocative slogans in front of the mosque उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर कस्बे में 15 दिसंबर, 2024 को जामा मस्जिद के सामने जुलूस निकालकर, नंगी तलवारों के साथ नाचते हुए और भड़काऊ नारे लगाते हुए दक्षिणपंथी बजरंग दल के सदस्यों द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को भड़काने का कथित प्रयास किया गया।

बजरंग दल ने 1971 में बांग्लादेश पर सशस्त्र बलों की विजय के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस मनाने के लिए विकासनगर कस्बे में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल सदस्य विकासनगर की जामा मस्जिद के सामने रुके और भड़काऊ नारे लगाते हुए तेज संगीत के साथ नाचने लगे।

विकासनगर के कुछ मुसलमानों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि यह अल्पसंख्यक समुदाय को भड़काने और कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने का स्पष्ट प्रयास है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने कहा है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जुलूस के दौरान नंगी तलवारें निकाली गई थीं या नहीं।

उत्तरकाशी जामा मस्जिद मामला : डीएम व एसपी के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर
रिटायर्ड मुस्लिम आर्मी ऑफिसर भी ‘हिंदुत्व’ ताकतों के निशाने पर
केदारनाथ में जीत के बाद धामी का दबदबा, उत्तराखंड में कांग्रेस का पतन जारी