पीसीएस (जे) का परीक्षा परिणाम घोषित

PCS (J) exam results declared

PCS (J) exam results declared

17 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता
उदीशा ने पहला, आर्दश ने दूसरा व अन्जू ने पाया तीसरा मुकाम

देहरादून। PCS (J) exam results declared उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा जज ( जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 17 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह की और से जारी किया गये परिणाम में बताया गया है कि 22 मई 2020 को लिखित परीक्षा में कामयाब हुए अभ्यर्थियों के 17 से 20 सितंबर 2020 तक साक्षात्कार आयोजित किये गये।

लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के अंकों के योग से निर्मित मैरिट के आधार पर उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा जज ( जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। उदेश सिंह ने पहला, आर्दश त्रिपाढ़ी ने दूसरा व अन्जू ने तीसरा मुकाम हासिल किया है।

इसके अलावा हश्र्रित शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नागरकोटी, गुलिस्ता अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन सिंह, संतोष पचामी, शमशाद अली, देवनेश राठोर, सिद्दार्थ कुमार, अल्का व नवल सिंह बिष्ट ने कामयाबी पाई है।

जरा इसे भी पढ़े

पीसीएस (जे) परीक्षा परिणाम : प्रयाग आईएएस अकेडमी के चार अभ्यर्थी हुए चयनित
प्रेम प्रसंग में चली गोलियां, एक की मौत, एक की हालत नाजुक
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया
विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करने से पूर्व विधायकों ने किया योगाभ्यास