नई दिल्ली,। नोटबंदी के कारण प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूए) का दूसरा संस्करण स्थगित कर दिया गया है। यह लीग 15 दिसम्बर से होने वाला था। इसके पहले देश की प्रतिष्ठित पुणे मैराथन को भी स्थगित कर दिया था। पीडब्ल्यूएल के नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रो स्पोर्टीफाई के निदेशक विशाल गुरनानी ने कहा कि नोटबंदी के कारण इसे स्थगित किया गया है। फ्रेंचाइजियों ने इसकी नई सरंचना और योजनाओं के लिए और समय मांगा है। इसकी नई तारीख की घोषणा बुधवार को की जाएगी।
हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि लीग दिसंबर के अंतिम हफ्ते से पहले शुरू नहीं होगी। इससे इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 15 दिन का और समय मिल जाएगा। दूसरी ओर पीडब्ल्यूएल ने इन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि इस बार लीग में छह की जगह आठ टीमों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र की तरह इस बार भी छह टीमें ही इसमें शिरकत करेंगी।