नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। वह हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा था। तिहाड़ जेल अधिकारियों के अनुसार इस युवक की मौत ह्रदय सम्बन्धी संक्रमण से हुई है। मामले के न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। मृत व्यक्ति का नाम सिराजुद्दीन (35) है। वह दिल्ली के वेलकम इलाके के जनता फ्लैट में रहता था। सिराजुद्दीन हत्या के आरोप में 2009 से सजा काट रहा था। जेल जाने के पहले वह चाय की दुकान चलाता था।
जेल अधिकारियों ने कहा, शुक्रवार दोपहर सिराजुद्दीन की तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसकी जेल में ही मौत हो गई। घरवालों का आरोप है की यह घटना पूरी तरह से डॉक्टरों और पुलिस वालों की लापरवाही से हुई। मृत व्यक्ति की बहन ने हिन्दुस्थान समाचार संवाददाता को बताया कि वह और उसके परिजन पन्द्रह दिन पहले ही सिराजुद्दीन से मिलने गए थे तब तक उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की थी। मृत व्यक्ति की बहन का आरोप है की पुलिस ने उनके परिवार को इस विषय में रात दस बाजे तक कोई जानकारी नहीं दी थी। परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस के द्वारा इस मामले में पूरी तरह भ्रामक स्थिति बनाकर रखी गई।