Prime Minister visit proved to be an election tour only
देहरादून। Prime Minister visit proved to be an election tour only कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड के हल्द्वानी दौरे को फिर एक बार निराशाजनक, राजनैतिक सैरसपाटा एवं चुनावी जुमलों की बरसात वाला दौरा बताया है।
प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री के दौरे पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे में राज्य की जनता को निराश करने तथा चुनावी जुमलों की फिर बरसात कर गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा मात्र चुनावी दौरा सबित हुआ है।
#PrimeMinister
क्या #प्रधानमंत्री जी जवाब देना पसंद करेंगे कि देशभर में सरकारी सब्सिडी से अपने जीवन यापन करने वाले, सरकारी अनुदान से खड़े होने वाले और आगे पल्लवित-पुष्पित होने वाले सब लोग हरामखोर हैं? मोदी जी आपके एक मंत्री जो उत्तराखंड में भाजपा के प्रवक्ता भी हैं,
1/2 pic.twitter.com/jhLDnvpPIZ— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 30, 2021
उन्हांेंने कहा कि राज्य के लगभग 400 से अधिक गांव विस्थापन की बाट जोह रहे हैं परन्तु प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान एक भी बार इन गांवों की पीडा को समझने का प्रयास नहीं किया है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए ग्रीन बोनस का प्रस्ताव विधानसभा के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार को दिया परन्तु उस पर भी कोई विचार नहीं हुआ है। राज्य की चौपट होती अर्थ व्यवस्था को सुधारने की घोषणा तथा प्रधानमंत्री की डबल इंजन का वादा भी खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अपने डबल इंजन को वे यहां से ले जा लेते।
उन्होंने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार उत्तराखण्ड का दौरा कर चुके हैं परन्तु हर बार राज्य की जनता के हाथ खाली रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड दौरे के दौरान न तो प्रधानमंत्री को राज्य के आपदा पीडित क्षेत्रों का खयाल आता है, न यहां के पलायन का और न ही बढती बेरोजगारों की फौज का।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की नीतियों के कारण मंहगाई दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। कोरोना महांमारी में बेरोजगार हुए नौजवानों, छोटे व्यवसायियों, पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों को पुनर्वास के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी चुनावी वादे करते हैं उसी प्रकार राज्य के मुख्यमंत्री भी घोषणा वीर बनते जा रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़े
पीएम नरेंद्र मोदी ने 17,547 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाएगा : पीएम मोदी
सीएम धामी ने किया सुरई ईकोटूरिज्म जोन में जंगल सफारी का शुभारंभ