Planned development of Mahasu Devta temple will be done
दसऊ मंदिर में महाराज की ओर से हुआ भण्डारे का आयोजन
संस्कृति मंत्री की पहल पर चालदा महाराज में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
विकासनगर/देहरादून। Planned development of Mahasu Devta temple will be done प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने हनोल स्थित महासू मंदिर में चल रहे जागडा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व के दूसरे दिन दसऊ स्थित चालदा महाराज में पूजा अर्चना करने के पश्चात अपनी ओर से भण्डारा आयोजित कर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल में राजकीय जागरा मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जयकारों और पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों की धुन पर झूमते हजारों श्रद्धालुओं ने सोमवार को महासू देवता के दर्शन कर पुण्य कमाया।
विगत रात्रि न्याय और सद्भाव के देवता, महासू महाराज के मंदिर जाकर उनके दर्शन किए और जागड़ा पर्व के अवसर पर आयोजित भव्य मेले में व्यवस्थाओं को देखा।
सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। pic.twitter.com/Vicm9p2nRI
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) September 19, 2023
इस दौरान आयोजित मेले में जौनसार बावर की लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। हजारों श्रद्धालुओं ने हनोल मंदिर में रात्रि जागरण कर लोक नृत्य की प्रस्तुति से आराध्य देवता की स्तुति की। मंगलवार को देवता के शाही स्नान के उपरांत देव चिह्नों को गाजे-बाजे के साथ वापस गर्भगृह में स्थापित किया गया।
प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने हनोल स्थित महासू मंदिर में चल रहे जागडा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को दसऊ स्थित चालदा महाराज में पूजा अर्चना करने के पश्चात अपनी ओर से भण्डारा आयोजित कर श्रृद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया।
दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं प्रतिभाग किया। ज्ञात हो कि श्री महाराज पिछले काफी समय से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही हनोल स्थित महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर वहां का सुनियोजित विकास किया जायेगा।
जौनसार बाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल मंदिर में पूजा दर्शन के लिए हर वर्ष जांगड़े में हजारों श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए श्री महाराज की पहल पर सरकार ने विकासखण्ड कालसी, चकराता, पुरोला और मोरी क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 18 सितम्बर को एक दिन का अवकाश भी घोषित मिुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की भक्ति व आराधना को समर्पित गणेश चतुर्थी के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की है।कया था ताकि अधिक से अधिक श्रृद्धालुओं जागड़े में प्रतिभाग कर सकें।
जरा इसे भी पढ़े
जागड़ा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान : महाराज
साहित्यकार चन्द्रकुंवर बर्त्वाल के साहित्य को समेटने में तुंगनाथी का महत्वपूर्ण योगदान : महाराज
महाराज ने भाजपा कार्यालय में विभागीय उपलब्धियां के बारे बताया