सूचना विभाग में तैनात कार्मिकों को मिली पदोन्नति, संघ ने जताया महानिदेशक का आभार

Personnel posted in information department got promotion

Personnel posted in information department got promotion

देहरादून। Personnel posted in information department got promotion सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में तैनात कार्मिकों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिये गये है। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी व महामंत्री सुरेश भट्ट ने सभी पदोन्न कार्मिकों को उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की तरफ से बधाई दी है।

उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट ने महानिदेशक सूचना डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि कार्मिकों के प्रति महानिदेशक सूचना का हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है।

विभाग के कार्मिक काफी लम्बे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे, जिस पर शनिवार को महानिदेशक सूचना की और से आदेश जारी कर दिये गये है।

भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ द्वारा समय-समय पर महानिदेशक सूचना से भेंट कर कार्मिक हितों में जो भी ज्ञापन दिये गये है, उन पर महानिदेशक सूचना द्वारा सकारात्मक आवश्वासन दिया गया है।

महानिदेशक सूचना के पदभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक विभाग में डेढ़ दर्जन से अधिक कार्मिकों का प्रमोशन हो चुका है। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विभाग के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सहित अन्य सभी अध्किारीगणो का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी के उपाध्यक्ष सुषमा, संगठन मंत्राी चेतन पाण्डेय, अंकित चैहान, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार धीवान, संयोजक प्रमोद तिवारी, प्रचार मंत्री बाहदुर सिंह कन्याल सहित सभी पदाधिकारियों ने पदोन्नत हुए कार्मिकों को बधाई दी है।

इन कार्मिकों को मिली पदोन्नति

देहरादून। पदोन्नत हुए कार्मिकों में अतुल उप्रेती को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पर पदोन्नति प्रदान की गई है। जबकि कैलाश रावत, विजय रावत, गोपाल सिंह, प्रदीप असवाल, अरूण कुमार, मोहम्मद दिलशाद, विदिशा नेगी, माधुरी, विपिन चन्द्र, मुकेश कुमार, पारूल चौधरी, संतोषी नेगी, राजवीर सिंह भण्डारी को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पदोन्नति दी गई है।

जरा इसे भी पढ़े

महिला की हत्या में सौतेला बेटा व उसका दोस्त गिरफ्तार
दुष्कर्म पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिये सड़क पर उतरे राजनैतिक दल
खुब्बनपुर हत्याकांड का खुलासा, पत्नी, बेटा व प्रेमी गिरफ्तार