उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में दी प्रस्तुति

Performing in traditional costumes
पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुति देते उत्तराखंड के कलाकार।

 Performing in traditional costumes

नई दिल्ली/देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग ( Performing in traditional costumes ) किया।

73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन दल द्वारा किया गया। इस वर्ष लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया।

संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा दिल्ली में निवास कर रहें उत्तराखण्डवासियों को लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमें 20 प्रवासी उत्तराखण्डवासियों के दल द्वारा प्रतिभाग किया गया।

दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर वे गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे है।

दल के सदस्यों में योगेन्द्र भण्डारी, नोडल अधिकारी संस्कृति विभाग, अंजू धपोला, प्रभारी सूचना अधिकारी, दल नायक नरेन्द्र पांथरी, एवं जनार्दन नौटियाल, ज्योति सुन्द्रियाल, आरती चैहान, गीता नेगी, जगदीश चन्द्र काण्डपाल आदि शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़ें

हिल टाॅप पर चारों ओर से घिरी प्रदेश सरकार
डेंगू के मरीजों की संख्या 352 पहुंची
राज्य कैबिनेट बैठक : कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी