Panchayat elections : Voting started for second phase
देहरादून। Panchayat elections : Voting started for second phase उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से शांतिपूर्व मतदान शुरू हो चुका है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 31 विकासखंडों में मतदान हो रहा है।
पिछले चरण के मतदान की तरह ही इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान होने की उम्मीद है। दूसरे चरण में 14 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने शांति पूर्वक वोटिंग के लिए 31 विकासखंडों में 3 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां तैनात हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के आदेश दिए हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्यारकुली भट्टा गांव और मस राज पट्टी में सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। क्यारकुली भट्टा के दो बूथ संवेदनशील घोषित किए गये हैं। विकासखंड जाखोली में 70 हजार 882 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जाखोली विकासखंड को दो जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया है। जखोली विकासखंड के 5 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, जबकि 37 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें
चुनाव ड्यूटी में तैनात बस चालक शराब के नशे में धुत, गिरफ्तार
स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति, उत्तराखण्ड पर लगा जुर्माना
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर कब्जा