District wise responsibility entrusted to ministers
देहरादून। District wise responsibility entrusted to ministers सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रियों को जिलेवार भार सौंपे हैं। हर मंत्री अपने-अपने जिलों में कोरोना से संबन्धित व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
सतपाल महाराज को हरिद्वार, सुबोध उनियाल को टिहरी और उत्तरकाशी, हरक सिंह रावत पौड़ी, धनसिंह रावत रुद्रप्रयाग और चमोली, अरविंद पांडेय पिथौरागढ़ और चंपावत, रेखा आर्य को बागेश्वर, यशपाल आर्य को अल्मोड़ा और नैनीताल, मदन कौशिक को देहरादून और ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी की गई है।
जरा इसे भी पढ़ें
घर-घर राशन पहुंचाने का काम करें उत्तराखंड सरकारः आनंद
कोरोना वायरस को लेकर किसी भी स्थिति के लिए पूरी योजना तैयार : सीएम
ईमानदारी व्यापारियों का हौसला अफजाई कर रही पुलिस