पाक की फायरिंग में एक जवान शहीद, तीन घायल

जम्मू । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है तथा नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखे हुए हैं। पाकिस्तान द्वारा राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में बीती रात की गई भारी गोलीबारी के दौरान बीएसएफ के चार जवान घायल हो गए जिनमें से एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान हवलदार राय सिंह निवासी खेरी स्पाला जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। अन्य तीन घायल जवानों का इलाज जारी है।

इसके साथ ही पाक सेना ने शनिवार को भी राजौरी तथा पुंछ जिलों के विभिन्न इलाकों में बनी अग्रिम चैकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी कर मोर्टार दाग रहा है। भारतीय जवान भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाक रेंजर्स शनिवार सुबह से ही राजौरी के नौशहरा सेक्टर, पुंछ के बालाकोट सेक्टर तथा मेंढर के सब्जियां, बसूनी तथा गोलाक इलाकों की नियंत्रण रेखा पर बनी अग्रिम चैकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना भारी गोलीबारी तथा मोर्टार के गोले दाग रहे हैं। भारतीय जवान भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाक गोलीबारी को देखते हुए प्रशासन ने मेंढ़र के सभी स्कूलों को बंद करने तथा परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश दिए हैं।