Owner of fake medicine factory arrested
देहरादून। Owner of fake medicine factory arrested विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर नकली दवाईयंा बनाने वाली फैक्ट्री मालिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ द्वारा अब तक इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो ट्रांसपोर्ट के माध्यम से विभिन्न राज्यों में इन नकली दवाओं के कारोबार में लिप्त थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते माह 1 जून को सेलाकुई क्षेत्र में विभिन्न ब्रांडेड दवा कम्पनियों के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। मामले में एसटीएफ द्वारा थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया कि इस मुकदमें में एसटीएफ द्वारा पूर्व में 3 आरोपियों संतोष कुमार, नवीन बसंल व आदित्य काला को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ टीम के लिए नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री मालिक की तलाश कर उसके खिलाफ कार्यवाही करना एक चुनौती बन गया। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके नवीन बसंल द्वारा पूछताछ में बताया था कि मैं सहसपुर क्षेत्र में स्थित डा. मित्तल लैबोरटीज प्राईवेट लिमिटेड व अन्य फैक्ट्री से नकली दवाईयां तैयार करवाता था।
दवाईयों को ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से हरियाणा,भिवाडी, राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था। जिसके उपरान्त एसटीएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज उस फैक्ट्री के फरार चल रहे मालिक देवी दयाल गुप्ता पुत्र स्व. बनारसी दास गुप्ता निवासी बी-3/70 अशोक विहार फेज-2 अशोक विहार, नोर्थ वेस्ट दिल्ली को देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी देवी दयाल गुप्ता द्वारा आरोपी नवीन बसंल को भारी मात्रा में नकली दवाईया अपनी फैक्ट्री में बनवाकर देता था। आरोपी द्वारा वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और लगभग 2 लाख कैप्सूल आरोपी नवीन बंसल को अवैध तरीके से तैयार कर दिये है।
जरा इसे भी पढ़े
नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश , एक गिरफ्तार
नकली आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़